उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वर्णकार की दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद - crime in firozabad

फिरोजाबाद में मंगलवार की रात 3 बदमाशों ने एक स्वर्णकार की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी पर पुलिस मामले में मुकदमा दर्जकर जांच में जुटी है.

स्वर्णकार की दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग.
स्वर्णकार की दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग.

By

Published : May 19, 2021, 1:24 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद के शिकोहाबाद शहर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है. इसका उदाहरण मंगलवार की रात को देखने को मिला. जहां बाइक सवार नकाबपोश 3 बदमाशों ने एक स्वर्णकार की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. दुकान के शटर पर गोलियों के कई निशान दिखे हैं. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि गोली चलाने वाले बदमाश कौन थे और उनका फायरिंग के पीछे क्या मकसद था. पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दे दी है.

घटना शिकोहाबाद शहर के कटरा मीरा स्थित मैन बाजार की है. यहां पर अनुज वर्मा की निक्की ज्वेलर्स के नाम से दुकान है और ऊपर उनका मकान है. घटनाक्रम के अनुसार रात में करीब 3 बजे बाइक पर सवार 3 लोग आए. जिन्होंने दुकान के सामने कई राउंड फायर की. फायरिंग से इलाके में खलबली मच गई. अनुज की दुकान में जो सीसीटीवी लगा है. उसमें 3 लोग फायरिंग करते नजर आ रहे है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-मामूली विवाद में दो पक्षों में पथराव, 20 लोगों पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details