उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: दबंगों ने युवक को अगवा कर पीटा - फिरोजाबाद में युवक अगवा

यूपी के फिरोजाबाद जिले में बदमाशों ने एक युवक को अगवा कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक का आरोपियों से पैसे का लेनदेन चल रहा था. आरोपी जलेसर रोड निवासी बताये जा रहे हैं.

युवक को अगवा कर पीटा
युवक को अगवा कर पीटा

By

Published : Feb 7, 2021, 7:20 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद में बुधवार देर रात कुछ दबंगों ने एक युवक को घर से अगवा कर लिया. उसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की और करीब एक घंटे बाद उसे छोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दबंगों से पैसे के लेनदेन का विवाद पीड़ित से चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.

पढ़िए पूरी खबर

घटना उत्तर थाना क्षेत्र के किशन नगर की है. बुधवार की देर रात चार बाइकों पर आठ लोग आए, जिन्होंने घर में बैठे कमल नामक युवक को मकान से बाहर खींचा और उसे अपने साथ ले गए और उसकी जमकर पिटाई भी की. इधर युवक के अपहरण की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई. इसके बाद कमल को करीब एक घंटे बाद छोड़ दिया और खुद फरार हो गए. आरोपी जलेसर रोड निवासी बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि आरोपियों का कमल से पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद चल रहा है. कमल के भाई ने बताया कि चार दिन पहले भी आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पैसा नहीं दिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, जिसके बाद बुधवार की रात उनके साथ यह घटना हो गई. पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपियों ने कमल को छोड़ने के बाद यह धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई तो अच्छा नहीं होगा. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details