फिरोज़ाबाद: जिले में बीती रात बुलट सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे फिरोज़ाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश का एक अन्य साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार बदमाश पर बीस हजार का इनाम घोषित है.
फिरोजाबाद में 20 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल - फिरोजाबाद में मुठभेड़
यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश बीस हजार का इनामी है.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रात में पुलिस वाहनों की चेंकिंग कर रही थी तभी उत्तर कोतवाली क्षेत्र में एक बुलट पर दो युवक आते हुए दिखायी दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने रुकने की बजाय गाड़ी को तेज दौड़ा दिया. पुलिस ने जब पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे गोली लगने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
एसपी सिटी ने बताया कि जो बदमाश पकड़ा गया है, वह मथुरा जनपद का रहने वाला है और उस पर बीस हजार का इनाम भी घोषित है. साल 2019 में फिरोज़ाबाद जनपद के नारखी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर लूट और हत्या की एक घटना हुई थी. यह बदमाश उस वारदात में फरार चल रहा था.