उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन को लेकर विवादः एक पक्ष ने घायलों को एंबुलेंस से उतारकर पीटा और महिला के फाड़े कपड़े

फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दबंगों ने एक महिला के साथ बदसलूकी की गई. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई की जा रही है.

महिला के साथ बदसलूकी
महिला के साथ बदसलूकी

By

Published : Aug 19, 2021, 4:21 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के नारखी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद में महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. जमीन को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के कुछ दबंगों ने महिला के साथ बदसलूकी करने के साथ मारपीट भी की. इतना ही नहीं घायल लोगों को जब एंबुलेंस से अस्पताल लाया जा रहा था तो दबंगों ने रास्ते में रुकवा कर फिर से घायलों को पीटना शुरू कर दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

घटना नारखी थाना क्षेत्र के कायथा गांव की है. जहां के रहने वाले दो लोगों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर रंजिश चल रही है. बुधवार रात में जमीनी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसमें दोनों पक्ष के महिला समेत कुल 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के घायल चार लोगों को एक एंबुलेंस में बैठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी जिसमें एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था.

आरोप है कि पुलिस से बेखौफ दंबंगों ने एंबुलेंस रुकवा लिया और एंबुलेंस में बैठे लोगों की जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया. महिला का आरोप है कि दबंगों ने उसके साथ बदसलूकी की, उसके कपड़े फाड़ दिए. इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि यह दो पक्षों के बीच हुयी मारपीट का मामला है. दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-अवैध संबंध का विरोध पत्नी को पड़ा भारी, पति ने फेंका तेजाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details