फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस बार नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटें जीतेगी. पिछली बार भाजपा ने नगर निगम की 16 में से 14 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन, इस बार सभी 17 नगर निगम की सीटों पर चुनाव जीतेगी. इसी तरह नगर पालिका अध्यक्ष की 200 सीटों पर बीजेपी चुनाव जीतेगी. फिरोजाबाद में तो नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम की सभी सीटें पर भारतीय जनता पार्टी का ही परचम लहराएगा और कमल खिलेगा.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रविवार को अचानक फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद स्थित पूर्व विधायक हरिओम यादव के आवास पर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए पूरा प्रयास करें. इस बार फिरोजाबाद जिले की सभी सीटों पर कमल खिले, सभी कार्यकर्ताओं को ऐसा प्रयास करना चाहिए. निकाय चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी की क्या स्थिति रहेगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में इस बार नगरीय निकाय चुनावों में कमल खिलेगा.