फिरोजाबादः जनपद में मिड डे मील में हुए 11 करोड़ 46 लाख रुपये के घोटाले के आरोपी शिक्षक को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है. इस बहुचर्चित मामले में विजिलेंस द्वारा आगरा में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
टूण्डला तहसील के गांव जाजपुर के प्राथमिक विधालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात चंद्रकांत शर्मा के खिलाफ विजिलेंस के इंस्पेक्टर अमर सिंह ने मंगलवार को आगरा में एफआईआर दर्ज करायी थी. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2007 में चंद्रकांत शर्मा ने सारस्वत आवासीय शिक्षा सेवा समिति के नाम से एक संस्था का पंजीकरण कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चिटफंड कार्यालय में कराया. इसके बाद वर्ष 2008 में 100 से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील का ठेका ले लिया गया. इस संस्था द्वारा वर्ष 2014 तक मिड डे मील की लगातार सप्लाई की गयी.