उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिड डे मील में 11 करोड़ 46 लाख का घोटाला, मास्टर माइंड शिक्षक हुआ सस्पेंड - फिरोजाबाद मिड डे मील घोटाला

फिरोजाबाद में एक शिक्षक द्वारा मिड डे मील में 11 करोड़ 46 लाख का घोटाला करने के बाद विजिलेंस द्वारा एफआईआर दर्ज कराने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

etv bharat
फिरोजाबाद में शिक्षक ने मिड डे मील में 11 करोड़ 46 लाख का घोटाला किया

By

Published : Aug 3, 2022, 10:23 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में मिड डे मील में हुए 11 करोड़ 46 लाख रुपये के घोटाले के आरोपी शिक्षक को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है. इस बहुचर्चित मामले में विजिलेंस द्वारा आगरा में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है.

टूण्डला तहसील के गांव जाजपुर के प्राथमिक विधालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात चंद्रकांत शर्मा के खिलाफ विजिलेंस के इंस्पेक्टर अमर सिंह ने मंगलवार को आगरा में एफआईआर दर्ज करायी थी. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2007 में चंद्रकांत शर्मा ने सारस्वत आवासीय शिक्षा सेवा समिति के नाम से एक संस्था का पंजीकरण कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चिटफंड कार्यालय में कराया. इसके बाद वर्ष 2008 में 100 से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील का ठेका ले लिया गया. इस संस्था द्वारा वर्ष 2014 तक मिड डे मील की लगातार सप्लाई की गयी.


यह भी पढ़ें-महिला दारोगा की दबंगई, ड्यूटी के लिए आई पीआरडी महिला का फोड़ा सिर

रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में शिक्षक चंद्रकांत शर्मा ने शिक्षा विभाग के अफसरों की सांठगांठ से 11 करोड़ 46 लाख का घोटाला कर लिया. विजिलेंस टीम ने जांच में घोटाला उजागर होने के बाद चंद्रकांत के खिलाफ आगरा के विजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई. शिक्षक पर एफआईआर दर्ज होने के बाद शिक्षा विभाग ने भी आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई कर दी है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने बताया कि आरोपी शिक्षक को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details