फिरोजाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है . जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर एक मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनाया है जिसमें अखबार, सोशल मीडिया और टीवी चैनल पर चलने वाली खबरों पर सीधे नजर रखी जा रही है.
जनपद फिरोजाबाद में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है क्योंकि जनपद फिरोजाबाद में 23 अप्रेल को तीसरे चरण में चुनाव होना है, इसको लेकर जिला प्रशासन चुनाव के कार्यों में जुटा हुआ है. फिरोजाबाद लोकसभा सीट में 5 विधानसभा है, जिसमें टूंडला , जसराना , फिरोजाबाद , शिकोहाबाद ,सिरसागंज सीट है. वहीं चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने एक मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनाया है. जिसमें एक दर्जन से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटर और कईं सूचना अधिकारी मौजूद रहते हैं, वहीं इसमें रोजाना टीवी चैनलों पर चलने वाली खबरें, सोशल मीडिया और अखबारों पर छपने वाली खबरों पर नजर रखी जा रही है.