फिरोजाबाद : फिरोजाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के लिए आयी प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अस्पताल प्रशासन से अभिलेख दिखाने को कहा. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके. इसके बाद सीएमओ के निर्देश पर अफसरों ने अस्पताल सीज कर दिया.
मामला फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का है. आगरा जनपद के खेड़ा राजपुर निवासी रूबी पत्नी हरिश्चंद्र को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई थी. लिहाजा रूबी को इस निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को डिलीवरी के दौरान रूबी की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप था कि रूबी की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने उनसे पहले सारे पैसे जमा करा लिए थे. परिजन के अनुसार रूबी की तबीयत बिगड़ने की जानकारी संबंधित स्टाफ को लगातार दी जा रही थी, लेकिन अस्पताल का स्टाफ मरीज की गंभीरता से देखभाल नहीं कर रहा था. यही कारण है कि रूबी की मौत हो गई.