उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली विवाहिता का शव

फिरोजाबाद में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है. ससुराल पक्ष फरार है पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है.

थाना बसई मौहम्मदपुर
थाना बसई मौहम्मदपुर

By

Published : Apr 7, 2021, 1:03 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दहेज का है मामला

घटना बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला दया की है. इसी गांव की रहने वाली रीना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. शव घर के बाहर पाया गया. स्थानीय लोगो द्वारा थाना बसई मोहम्मदपुर को मामले की जानकारी दी गयी. पति प्रमोद सहित रीना का पूरा ससुराल पक्ष फरार है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन मंगलवार की देर रात जिला अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें:ट्रक की चपेट में आई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले विवाहिता के परिजनों ने दहेज का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष, रीना को आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. पुलिस का कहना है कि मायके के आरोपों के अनुसार पुलिस अपनी जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details