फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला झाल में आई बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई. दूल्हा और दुल्हन की सहेलियों के बीच हुए मजाक से ऐसा माहौल खराब हुआ कि दुल्हन ने शादी करने से ही इनकार कर दिया. दुल्हन को काफी समझाया गया. लेकिन, वह नहीं मानी. उसने परिजनों को चेतावनी भी दे डाली कि वह जहर खाकर जान दे देगी. लेकिन, इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी. दुल्हन के इस फैसले के बाद बारात वापस लौट गई. हालांकि, इस मामले में किसी ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
यह पूरा मामला फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला झाल का है. मंगलवार रात में शिकोहाबाद नगर के यादव कॉलोनी मोहल्ला निवासी एक युवक की बारात थाना क्षेत्र के नगला झाल गांव में आई थी. जैसे ही बारात गांव पहुंची, तभी बताया गया कि कन्या पक्ष के मोहल्ले में ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. इसके बाद तय हुआ कि विवाह की रस्में सादगीपूर्वक बिना बैंड बाजे के सम्पन्न होंगी. बारौटी भी हुई. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने जयमाला का कार्यक्रम किया. दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे से मजाक कर दिया. इस पर बात बिगड़ गई और कन्यादान के समय दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद काफी देर तक पंचायत भी हुई. लेकिन, बात नहीं बनी. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही घर लौट आई.