फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जिले की हालत इन दिनों काफी गंभीर बनी हुई है. वायरल फीवर और डेंगू ने इस जिले को बूरी तरह से जकड़ लिया है. मोटे तौर पर मृतकों की संख्या पर नजर डालें तो अभी तक 50 मौतें हो चुकी हैं. जिनमें से कुछ डेंगू से हुई हैं तो कुछ वायरल फीवर से. जिले में सबसे ज्यादा मौतें नारखी इलाके के गांव नगला अमान में हुई हैं. इसके बाद शहरी इलाके के मोहल्ला एलान नगर में मौतों का सिलसिला जारी है. इन दोनों जगहों के अलावा शहर के अलग-अलग स्थानों पर भी कई मौतें हुई हैं. एक-एक परिवार में दो-दो मौतें भी होने की खबर आ रही है.
जनपद में बढ़ते डेंगू व वायरल फीवर की गूंज लखनऊ तक पहुंच चुकी है. रविवार को पीड़ित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के उददेश्य से मण्डलायुक्त आगरा अमित गुप्ता, सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ट सहित स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम ने रैहना व एलान नगर एवं जिला अस्पताल का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने डेंगू, वायरल बुखार से हुई मृत्यु के बारे में जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने क्षेत्र में बुखार से ग्रसित मरीजों का हाल व उनके चल रहे उपचार के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से जाना. मण्डलायुक्त, सदर विधायक एवं पूरी प्रशासनिक टीम ने बुखार से पीड़ित चल रहे पीयुष यादव पुत्र कालीचरन यादव के घर पहुंचकर उसकी मेडिकल जांचों एवं चल रहे इलाज को देखा. वहीं मण्डलायुक्त ने एलान नगर विद्युत स्टेशन पर बैठकर नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तृत रूप से क्षेत्र का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर के डेंगू ग्रसित क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की संख्या और अधिक बढ़ाएं और एण्टी लार्वा, फोगिंग, नालियों व गलियों की साफ-सफाई निरंतर कराते रहें.