उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए विधायक के सामने होंगी पहाड़ जैसी चुनौतियां, जानिए किन समस्याओं पर देना होगा ध्यान

यूपी के फिरोजाबाद जनपद की टूण्डला सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बेशक चुनाव जीत गए हों और विधायक बनने के बाद उत्साहित हों, लेकिन इस इलाके की जन समस्याओं के कारण उनके आगे पहाड़ जैसी चुनौतियां है. खरा पानी, खराब व जर्जर सड़कें और सूखी पड़ी नहरें इस इलाके की बड़ी समस्याएं है.

प्रेमपाल धनगर, नव निर्वाचित विधायक.
प्रेमपाल धनगर, नव निर्वाचित विधायक.

By

Published : Nov 11, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 10:56 AM IST

फिरोजाबाद : जनपद की टूण्डला सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बेशक चुनाव जीत गए हों और विधायक बनने के बाद उत्साहित हों लेकिन इस इलाके की जन समस्याओं के कारण उनके आगे पहाड़ जैसी चुनौतियां है. खरा पानी, खराब व जर्जर सड़कें और सूखी पड़ी नहरें इस इलाके की बड़ी समस्याएं है. विधायक ने इलाके की जनता से वादा किया था कि वो इन समस्याओं से निजात दिलाएंगे. वहीं साल 2022 में फिर से चुनाव होगा, ऐसे में कम समय में कई बड़ी समस्याओं पर काम कर उन्हें दूर करना नए विधायक के सामने बड़ी चुनौती है.

प्रेमपाल धनगर, नव निर्वाचित विधायक.
टूण्डला सीट के लिए प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में बीजेपी के प्रेमपाल धनगर ने जीत हासिल की है. बीजेपी के लिए इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण थी कि 2017 में इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा था और एसपी सिंह बघेल यहां से जीते थे. एसपी सिंह बघेल आगरा के सांसद बन गए और उन्हें यह सीट छोड़नी पड़ी. उप चुनाव में प्रेमपाल सिंह धनगर को बीजेपी ने यहां से प्रत्याशी बनाया और वह 10 नबम्बर को हुई मतगणना में जीत भी गए.
जर्जर सड़कें.

अब बात करें इस इलाके की समस्याओं की, तो यहां कई बड़ी समस्याएं हैं जो चुनावी मुद्दे भी बने. मसलन यहां के दो दर्जन गांवों में खारे पानी की समस्या है. हथसर माइनर में दो दशक से पानी नहीं है जिसके लिए किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. यहां के ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी जर्जर हैं. इन सभी मुद्दों पर बीजेपी प्रत्याशी ने वादा किया था कि वह इनका समाधान कराएंगे. लेकिन महज डेढ़ साल में इतनी बड़ी समस्याओं को हल करना बीजेपी विधायक के सामने बड़ी चुनौती होगी. हालांकि नव निर्वाचित विधायक का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से बात कर सभी समस्याओं को हल कराने की कोशिश करेंगे.

पानी की समस्या.
Last Updated : Nov 11, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details