फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार को पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गोरखधंधे में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि दो चकमा देकर फरार हो गए. छापेमारी में बड़ी तादाद में बने और अधबने असलहा के साथ-साथ उन्हें बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इन असलहों को वह आसपास के जिलों में बदमाशों को सप्लाई करते थे. पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है अब तक इन लोगों ने किन-किन बदमाशों को असलहा सप्लाई किए हैं.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया किपकड़े गए अभियुक्तों के नाम राजेंद्र सिंह और भगवानदास निवासी अगरुपुरा थाना मटसेना है. जबकि इनके दो साथी जो फरार हुए हैं उनके नाम चेतराम और अजब सिंह उर्फ निवासी अगरुपुरा थाना मटसेना है. इन अभियुक्तों के कब्जे से एक पौनिया 12 बोर अर्ध निर्मित, एक अर्ध निर्मित पौनिया 315 बोर, 315 बोर के तीन तमंचा, 12 बोर के दो तमंचा, तीन कारतूस, इसके अलावा अवैध असलहा बनाने का सामान और अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं.