फिरोजाबाद: नगला सिंघी इलाके में शनिवार को एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा कि युवक ने आत्महत्या करने से पहले इस वीडियो को खुद शूट किया था. फंदा लगाने से पहले इस वीडियो को उसने वायरल भी कर दिया था. वीडियो में मरने से पहले युवक अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी को कसूरवार ठहरा रहा है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करता दिख रहा है. वायरल वीडियो में उसने बताया है कि उसकी पत्नी उसके साथ गाली गलौज करती थी. वो उसकी हत्या की प्लानिंग भी बना रही थी.
युवक की आत्महत्या के बाद वीडियो हुआ वायरल. यह भी पढ़ें:पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
पत्नी के कारण की हत्या
नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव घुरकुआं निवासी राजेश का शव छह मार्च को गांव धीरपुरा के पास खेत मे शीशम के पेड़ पर लटका मिला था. राजेश गुजरात में नौकरी करता था और वह चार मार्च को ही घर आया था. एक साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसकी पत्नी मायके में रहती थी. पत्नी से फोन पर बात करने के बाद ही उसने यह कदम उठाया.
पुलिस करेगी कार्रवाई
घटना से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि उसे राजेश ने खुद ही शूट किया था. मौत से पहले उसने वीडियो को वायरल भी किया है. इसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी को दोषी बताया है. वायरल वीडियो में उसने अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. वायरल वीडियो के मुताविक उसकी पत्नी गाली गलौज कर उसे अपमानित करती थी. वह उसको फर्जी केस में फंसाने की धमकी देती थी. साथ ही अपने प्रेमी के साथ उसे मारने का प्लान भी रच रही थी. इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है. टूण्डला के सीओ देवेंद्र सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में तो उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन परिजन जो भी तहरीर देंगे उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी.