उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महज 50 रुपये की खातिर दोस्त ने दोस्त का किया कत्ल, गिरफ्तार - फिरोजाबाद खबर

फिरोजाबाद जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र में 22 फरवरी को एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के पीछे जो वजह सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी और मृतक के बीच महज 50 रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था.

दोस्त ने दोस्त का किया कत्ल
दोस्त ने दोस्त का किया कत्ल

By

Published : Feb 28, 2021, 5:19 PM IST

फिरोजाबाद : जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के बरौली गांव में 22 फरवरी को विजयपाल नामक एक ग्रामीण की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप गांव के ही निवासी बिरमा पर लगा था. बिरमा और विजयपाल दोनों आपस में दोस्त थे. कुछ दिन पहले विजयपाल ने बिरमा से कुछ पैसे उधार लिए थे. ज्यादा पैसे तो उसने दे दिए, लेकिन केवल 50 रुपये बाकी रह गए थे. जिसको देने में विजयपाल आनाकानी कर रहा था. 22 फरवरी को शराब पीकर दोनों के बीच विवाद विवाद हुआ और बिरमा ने विजयपाल का गला घोट दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

एसपी देहात राजेश कुमार ने इस घटना के खुलासे को लेकर रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी बिरमा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि विरमा ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया था. 50 रुपये को लेकर दोनों के बीच शराब के नशे में झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान बिरमा ने विजयपाल का गला घोट दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details