फिरोजाबाद: जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक के ऊपर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी जांघ में गोली लगी है. घायल युवक को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे जो वजह सामने आई है उसके मुताबिक कुछ लोग युवक के घर के बाहर गाली गलौज कर रहे थे. युवक ने जब इसका विरोध किया तो यह लोग चले गए बाद मे असलाह से लैस होकर आए और फायरिंग कर दी.
गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने की फायरिंग, एक घायल - उत्तर प्रदेश समाचार
फिरोजाबाद में कुछ दबंगों ने एक युवक के ऊपर फायरिंग कर दी. घटना में युवक गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के रहना गांव सरकारी स्कूल के पास की है. घायल नवीन शुक्ला के मुताबिक सोमवार को कुछ लोग उसके मकान के सामने गाली गलौज कर रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया तो वे लोग शांत हो गए. बाद में वे लोग कुछ अन्य लोगों के साथ आए और फायरिंग करने लगे. गोलियों की आवाज सुनकर वह बाहर निकला. इसी दौरान एक गोली उसको लग गई. घायल नवीन शुक्ला ने बताया कि जिन लोगों ने यह फायरिंग की है वह काफी दबंग किस्म के लोग हैं.
फायरिंग के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. बाद में घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नवीन शुक्ला को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. पुलिस ने आस-पास के लोगों से और पीड़ित परिवार से आरोपियों के संबंध में घटना की पूरी जानकारी ली. हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है. आरोपी कौन है इसकी जानकारी पीड़ित परिवार से की जा रही है.