उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - murder in Firozabad

फिरोजाबाद में सड़क किनारे एक युवक का शव पाया गया है. मृतक के परिजनों ने हत्या कि आशंका जताई है. मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान पाए गए हैं.

सड़क किनारे मिला युवक का शव
सड़क किनारे मिला युवक का शव

By

Published : Jan 22, 2021, 4:30 PM IST

फिरोजाबाद: जिले केनगला खंगार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. वहीं मृतक की बाइक भी पास ही में पड़ी मिली. मृतक की शिनाख्त मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव निहालपुर निवासी टीटू यादव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आशंका जताई है. हालांकि परिजनों ने किसी के खिलाफ केस दईज नहीं कराया है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी अजय कुमार

घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी ली, लेकिन कुछ भी स्पष्ट न होने पर उन्होंने कहा की टीटू यादव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details