फिरोजाबाद :जिले के पचोखरा इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ग्रामीणों ने व्यक्ति का शव गांव के बाहर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं.
गांव के बाहर व्यक्ति के शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या का केस दर्ज - person killed with sharp-edged weapon in firozabad
यूपी के फिरोजाबाद में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को गांव से बाहर फेंके जाने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने व्यक्ति के शव को देखते हुए धारदार हथियार से हत्या का आरोप लगाया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है.
बता दें कि मृतक मान सिंह (45 वर्ष) पचोखरा इलाके के नगला धुरे गांव का रहने वाला है. मान सिंह रविवार की शाम को खरीददारी करने के लिए आगरा जनपद के एत्मादपुर गया हुआ था. रात जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. युवक का शव गांव के बाहर पड़ा मिला. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. मृतक की बाइक और मोबाइल वहीं पड़ी मिली. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रात में मृतक के परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दी गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक शरीर पर चोट के निशान मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.