फिरोजाबादः जिले के नगला सिंघी थाना इलाके में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. युवक की मौत से तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.
फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
घटना फिरोजाबाद के नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव नगला आम की है. जहां रहने वाले प्रताप सिंह यादव पुत्र राम खिलाड़ी का शव घर में ही पड़े एक टिन शेड में फांसी के फंदे पर लटका मिला. प्रताप सिंह ने मफलर से फांसी लगायी थी. जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने प्रेम प्रकाश को नीचे उतारा, तो देखा उसकी सांसे थम चुकी थीं.
जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस ने नगला सिंघी थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची ओर परिजनों से घटना की वजह के बारे में पूछताछ की. जिसमें उन्होंने बताया कि बुधवार को बिजली का बिल जमा करने के बाद से वो कुछ मानसिक तनाव महसूस कर रहे थे. हालांकि फांसी लगाने की वजह का पता नहीं चल पाया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.