फिरोजाबाद:जनपद में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मृतक के ससुरालीजन उसका उत्पीड़न कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के शिव नगर रचहटी निवासी सादिक पुत्र वकील खां की शादी 5 महीने पहले फिरोजाबाद शहर निवासी खुशनुमा पुत्री मुशीर खान के साथ हुआ था. आरोप है कि सादिक के ससुरालीजन आए दिन उसे परेशान करते थे और उसे फर्जी केस में फंसाने की धमकी देते थे. ससुरालीजनों की धमकियों से सादिक अवसाद में था. लिहाजा उसने शनिवार को कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन जो भी तहरीर देंगे. उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.