उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

यूपी के फिरोजाबाद में युवक ने ससुरालीजनों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : May 1, 2021, 8:43 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मृतक के ससुरालीजन उसका उत्पीड़न कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के शिव नगर रचहटी निवासी सादिक पुत्र वकील खां की शादी 5 महीने पहले फिरोजाबाद शहर निवासी खुशनुमा पुत्री मुशीर खान के साथ हुआ था. आरोप है कि सादिक के ससुरालीजन आए दिन उसे परेशान करते थे और उसे फर्जी केस में फंसाने की धमकी देते थे. ससुरालीजनों की धमकियों से सादिक अवसाद में था. लिहाजा उसने शनिवार को कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन जो भी तहरीर देंगे. उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमे सादिक ने मौत के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं-सांसद मेनका गांधीकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जारी किया नौकरी का विज्ञापन, FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details