उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फ़िरोज़ाबाद में दो माह से लापता बुजुर्ग का सरसों के खेत में मिला कंकाल, जानें क्या है मामला - dead body elderly person

रैपुरा निवासी लापता बुजुर्ग रामवीर का सोमवार को सरसों के खेत में कंकाल मिला. रामवीर दिसंबर से लापता थे. किसी ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई थी.

ETV BHARAT
FIROZA

By

Published : Mar 7, 2022, 4:27 PM IST

फ़िरोज़ाबाद.जनपद के रैपरा गांव में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. बाद में ग्रामीणों ने इस कंकाल की शिनाख्त कपड़ों से की. पता लगा कि यह कंकाल उस बुजुर्ग व्यक्ति का है जो दिसंबर 2021 में एक दिन अचानक गांव से गायब हो गए थे. सुबह सरसों के खेत में कटाई के दौरान यह कंकाल मिला.

मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव का है. यहां गांव के बाहर कुछ किसान अपने खेत में सरसों की कटाई कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर खेत में पड़े एक नर कंकाल पर पड़ी जिसे देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी.

खेत में शव मिलने की जानकारी जैसे ही अन्य ग्रामीणों को मिली तो मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल को कब्जे में ले लिया. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टींम ने भी अपनी जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें : जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने दो लोगों को किया घाय

इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने शव की पहचान उसके कपड़ों से की. बताया जाता है कि मृतक का नाम रामबीर पुत्र सालिग राम है जो कि रैपुरा गांव के ही निवासी थे. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक रामवीर दमा औऱ खांसी के रोगी थे. वह अक्सर बीमार रहते थे. वह दिसंबर में लापता हुए थे लेकिन किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी.

इस संबंध में थाना प्रभारी रामगढ हरवेंद्र मिश्र ने कहा कि रैपुरा गांव में सरसों के खेत में मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की मौत कैसे हुयी थी, इसकी जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details