उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी और उसके तीन बेटे गिरफ्तार - फिरोजाबाद क्राइम

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 16 फरवरी को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में फरार चल रहे आरोपी और उसके तीन बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

फिरोजाबाद की खबर
फिरोजाबाद की खबर

By

Published : Feb 21, 2021, 5:21 PM IST

फिरोजाबादः जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में 16 फरवरी की शाम को एक युवक की झगड़े के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से कारतूस और चाकू भी बरामद किए हैं. इन सभी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 15-15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

पांच लोग थे आरोपी
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशेहरा गांव निवासी प्रेमचंद की 16 फरवरी की शाम को रास्ते के विवाद में हुए झगड़े के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक प्रेमचंद के भाई अनिल कुमार ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो उसी के गांव के हैं. आरोपियों में गांव नौशहरा निवासी केसरी और उनके तीन बेटे, एक अज्ञात व्यक्ति शामिल था.

15-15 हजार के इनामी हैं आरोपी
आरोपियों के फरार होने के बाद एसएसपी की तरफ से सभी आरोपियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया था. एसपी देहात राजेश कुमार ने रविवार को शिकोहाबाद कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें केसरी खुद और उनके बेटे राम अवतार, धर्मवीर और अवधेश शामिल हैं. इन सभी को जेल भेजा जा रहा है. आरोपियों कब्जे से असलहा कारतूस के अलावा चाकू भी बरामद हुआ है. यह सभी इनामी बदमाश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details