उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में माफिया की 48 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

फिरोजाबाद में जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर माफिया मनीष यादव की 48 लाख 23 हजार की चल-अचल संपत्ति को जब्त कर कुर्की की कार्रवाई की है.

माफिया की 48 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क
माफिया की 48 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

By

Published : May 27, 2023, 10:48 PM IST

फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ योगी सरकार द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को जनपद में एक माफिया की चल-अचल संपत्ति को पुलिस और प्रशासन ने कुर्क कर लिया. शिकोहाबाद के गैंगस्टर मनीष यादव की 48 लाख 23 हजार की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त कर लिया. इसके साथ ही कुर्की की मुनादी भी कराई. गैंगस्टर मनीष यादव पर 12 मुकदमे दर्ज हैं.

माफिया की 48 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर भू-माफिया या फिर अन्य तरीके से अवैध कार्य कर जिन लोगों ने अकूत संपत्ति अर्जित की है. उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति को जब्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत शिकोहाबाद के मोहल्ला खेड़ा निवासी मनीष यादव पुत्र शंकर सिंह यादव के खिलाफ पिछले दिनों गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी.

मनीष यादव पर 12 मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत जिलाधिकारी द्वारा गैंग लीडर मनीष यादव की संपत्ति को जब्त करने के आदेश पारित किए गए थे. इसी क्रम में शनिवार को मनीष यादव की 48 लाख 23 हजार कीमत की चल और अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई, जिसमें उनके दो मकान भी शामिल हैं.

जिस संपत्ति को कुर्क किया गया है. वहां मुनादी भी करा दी गई है कि कोई भी व्यक्ति इस संपत्ति की खरीद-फरोख्त न करे. साथ ही वहां पर पोस्टर भी चस्पा कर दिया गया है. कार्रवाई के दौरान सीओ शिकोहाबाद देवेंद्र सिंह के अलावा तहसीलदार शिकोहाबाद हर्षवर्धन और प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद हरवेन्द्र मिश्रा मय पुलिस बल के मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं:बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे की 70 करोड़ की संपत्ति कुर्क, मंदिर की जमीन पर किया था कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details