फिरोजाबाद : जनपद में सीएमओ के फर्जी दस्तखत और मोहर के जरिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है. सीएमओ ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र लिखा है. यह मामला उजागर होने के बाद सीएमओ दफ्तर में खलबली मची हुई है.
सीएमओ के फर्जी दस्तखत से बना दिया प्रमाण पत्र, भेद खुलने पर मची खलबली - फिरोजाबाद न्यूज
यूपी के फिरोजाबाद जनपद में सीएमओ के फर्जी दस्तखत और मोहर के जरिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है. सीएमओ ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र लिखा है.
दरअसल, थाना दक्षिण के गांव बासठ का रहने वाला नरेश नामक व्यक्ति शनिवार को सीएमओ दफ्तर पहुंचा और उसने प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहा. सीएमओ दफ्तर से जब उसे प्रक्रिया बताई गई तो उसने बताया कि इससे पहले दो उसके प्रमाण पत्र तुरंत बन गए थे. उसने वो प्रमाण पत्र भी सीएमओ को दिखाए जिसे देख उनका माथा ठनका. क्योंकि उस कागज पर सीएमओ के फर्जी दस्तखत थे और मोहर भी फर्जी थी.
सीएमओ ने जब उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने वह नाम भी बताया जिसने प्रमाण पत्र बनाया था. इसके बाद सीएमओ श्रीमती डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ ने एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर फिरोजाबाद में क्या ऐसा कोई गिरोह ऑपरेट हो रहा है जो इस तरह के फर्जी प्रमाण पत्र बनाता है.