उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में प्रसाद बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, चार भक्त झुलसे - फिरोजाबाद की खबरें

फिरोजाबाद जिले में रसोई गैस लीक होने से आग लग गई. आग की चपेट में आकर पूजा के लिए प्रसाद बना रहे चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
दक्षिण थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 2, 2023, 3:36 PM IST

सीओ सिटी कमलेश कुमार

फिरोजाबादः जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र में पूजा के लिए प्रसाद तैयार करते समय रसोई गैस सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई. आग चपेट में आकर घर के चार सदस्य झुलस गए, जिन्हें इलाज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि हादसे के वक्त घर में पूजा हो रही थी, इसीलिए रसोई में प्रसाद तैयार किया जा रहा था. वहीं, आग की घटना से काफी देर तक हड़कंप मचा रहा.

दक्षिण थाना क्षेत्र के कर्बला मोहल्ले की गली संख्या दो में रहने वाले ताराचंद ने बताया कि उनके यहां रविवार को देवी की पूजा का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसके लिए ऊपरी मंजिल पर प्रसाद (पूड़ी और हलवा) तैयार हो रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर से गैस लीकेज होने लगी और मकान में रखे समान में आग लग गयी. आग की लपटें देख अफरा-तफरी मच गयी.

स्थानीय लोग काफी तादात में घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और उन्होंने घटना की जानकारी दमकल विभाग को भी दी. आग से ताराचंद के 4 परिजन भी झुलस गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर भिजवाया है. समय रहते आग पर काबू पा लेने से कोई बड़ा नुकसान होने से भी बच गया.

आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि जिस गली में ताराचंद का मकान है, वह गली काफी सकरी है. इसलिए राहत और बचाव में दिक्कत आयी. उन्होंने बताया कि आग से ताराचंद के चार परिजन मामूली रूप से झुलसे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details