फिरोजाबाद: लव जिहाद का एक नया मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सामने आया है. यहां के शिकोहाबाद शहर में किराए के एक मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि उसे दूसरे धर्म के युवक ने हिन्दू बताकर पहले प्रेमजाल में फंसाया. फिर शादी का झांसा देकर लिव इन रिलेशनशिप में रखा. साथ ही उसका यौन शोषण भी किया. अब जब शादी की बात करने पर युवक धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा है. पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला मूल रूप से मैनपुरी जनपद के औंछा इलाके की रहने वाली है. युवती के मुताबिक शिकोहाबाद के रहने वाले एक युवक ने खुद का नाम अमित बताकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और पांच साल तक वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही. अमित ने उससे शादी का वादा भी किया था और उसे शिकोहाबाद के स्वामी नगर में एक किराए के मकान में रखा. इस अवधि में कई बार उससे शादी के लिए भी कहा गया लेकिन, वह टालमटोल करता रहा.