उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: सुनार से लाखों की लूट, बदमाशों ने घर लौटते समय वारदात को दिया अंजाम - loot with goldsmith in firozabad

फिरोजाबाद के नगला सिंघी थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक सुनार को लूट लिया. यह घटना सुनार के रात में घर लौटने के समय हुई. पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है.

सुनार से लूट
सुनार से लूट

By

Published : Jun 6, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 12:38 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में रविवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक सुनार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने हथियारों के बल पर सुनार से 30 तोले सोना, एक पिस्तौल और दो लाख 25 हजार रुपये की नकदी लूट ली. घटना उस वक्त हुई, जब सुनार दुकान बंद करके घर जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, लुटेरों का पता नहीं चला.

घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव ग्वारई मोड़ पर हुई. इसी थाना क्षेत्र के गांव बजेझरा निवासी वीरेंद्र की बाजिदपुर में संगीता ज्वेलर्स के नाम से सराफा की दुकान है. वीरेंद्र रोज की तरह रविवार रात को अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. करीब आठ से नौ बजे के बीच रास्ते में बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और 30 तोला सोना, एक पिस्तौल और दो लाख 25 हजार रुपये की नकदी लूट ली.

जानकारी देता पीड़ित.

यह भी पढ़ें:गैंगस्टर मामले में दो तस्करों की 43 लाख की संपत्ति जब्त

बदमाशों ने वीरेंद्र को धमकी भी दी कि अगर वह चिल्लाया तो उन्हें मार दिया जाएगा. बदमाशों के जाने के बाद वीरेंद्र ने शोर मचाया. उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी सचिन कुमार मय पुलिस फोर्स से साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग भी की. लेकिन, उनका कोई पता नहीं चला. देर रात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की तहरीर दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 6, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details