उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में व्यापारी दंपत्ति को बंधक बनाकर लाखों की लूट, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी - उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद

यूपी के फिरोजाबाद में नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि बदमाश बंधक बनाकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 4, 2023, 8:14 PM IST

फिरोजाबाद :उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में बुधवार की रात प्लास्टिक की चूड़ियां बेचने वाले एक व्यापारी के घर में बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने घरवालों को हथियारों के नोंक पर बंधक बना लिया और घर में रखी नगदी और जेवर लूट कर फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर दी है. व्यापारी का आरोप है कि बदमाश 10 लाख से अधिक का सामान लूट कर फरार हो गए हैं. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, कोतवाली दक्षिण के बस स्टैंड गली नंबर 3 निवासी सुशील कांत प्लास्टिक की चूड़ी का कारोबार करते हैं. घर के साथ-साथ उनके बाजार में भी दुकान है. देर रात सुशील कुमार कमरे में मोबाइल देख रहे थे. उनकी पत्नी मीना सो रहीं थी. उसी दौरान बदमाश उनके कमरे में घुस आए. बदमाशों को देख व्यवसायी घबरा गए. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि बदमाशों ने उनके गले पर छुरी रख दी. बदमाशों की आहट पाते ही उनकी पत्नी भी जाग गई. उनके जगते ही बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा रख दिया. बदमाशों ने उनसे चाबी तथा रुपए मांगे. न देने पर जान से मारने की धमकी दी.

व्यवसायी ने बताया कि हथियारों के डर के कारण उन्होंने अपने आप ही बदमाशों को रुपए दे दिए. बदमाशों ने उसकी पत्नी की गले से चेन तथा हाथों से अंगूठी उतरवाली. उनके तीन मोबाइल फोन भी ले लिए. इस दौरान बदमाशों ने दंपति को बाथरूम में बंद कर दिया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से भाग गए. बाद में चीख-पुकार करने पर बच्चों ने उन्हें बाहर निकाला. व्यवसायी ने बताया कि बदमाश उनके यहां से 12 लाख रुपये कैश औऱ कुछ ज्वेलरी भी ले गए हैं. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने चेन वहीं पर छोड़ दी. मोबाइल फोन बगल वाली गली में रख गए. घटना के बाद पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी की. पुलिस में घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे. तीनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं. तीनों चेहरे पर नकाब बांधे हुए थे.

कोतवाली दक्षिण प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि 'पुलिस बदमाशों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है.'

यह भी पढ़ें : शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details