फिरोजाबाद:जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर काम कर रहे एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. हादसा उस वक्त हुआ, जब एक्सप्रेस-वे पर मजदूर काम कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया था. घायल के अन्य साथी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लखीमपुर खीरी का रहने वाला था मजदूर
फिरोजाबाद: एक्सप्रेस वे पर काम कर रहे मजदूर की कार की टक्कर से मौत - फिरोजाबाद की खबर
फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
मजदूर सीताराम लखीमपुर खीरी जनपद के तिनसुखिया इलाके का रहने वाला था. सीताराम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अन्य मजदूरों के साथ मरम्मत का काम करता था. इसी दौरान नसीरपुर थाना क्षेत्र में खम्बा नंबर 57-58 के बीच एक तेज रफ्तार कार ने सीताराम को टक्कर मार दी. घटना से सीताराम के साथियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसके साथी उसे जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जिले की सीमा में आए दिन बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं. इसकी मूल वजह वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार रहती है. नसीरपुर और नगला खंगर इलाके में सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. मजदूर सीताराम की मौत के पीछे भी तेज रफ्तार एक वजह मानी जा रही है.