फिरोजाबाद:चूड़ी की जुड़ाई कराने वाले एक ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि इस ठेकेदार ने एक मजदूर को पहले बेरहमी से पीटा और फिर कमरा बंद करके उसे आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से झुलसे मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ठेकेदार से मजदूर ने 35 हजार रुपये उधार लिए थे. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया.
वारदात रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर छपरिया इलाके में हुई. यहां छपरिया निवासी 35 वर्षीय इकरार पुत्र इकबाल चूड़ी की जुड़ाई करता था. वह ठेकेदार कमालुद्दीन के यहां काम करता था. इकरार के भाई अबरार ने बताया कि कमालुद्दीन ने इकरार को 35 हजार रुपये उधार दिए थे. इसके बदले में उसने काम करने के लिए कहा था. कर्ज के रुपये लौटाने को लेकर कमालुद्दीन और इकरार के बीच कुछ विवाद हुआ था. कमालुद्दीन अपने अन्य तीन साथियों के साथ 2 सितंबर की रात को आया इकरार को अपने साथ ले गया.