फिरोजाबादः कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिले का मेडिकल कॉलेज भी शामिल हो गया है. इस कॉलेज में बनी लैब का सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया. इस दौरान जिला प्रशासन से जुड़े अफसर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे जिन्होंने प्रदेश सरकार के इस कदम की सराहना की.
फिरोजाबादः कोरोना जांच के लिए लैब का हुआ लोकार्पण - फिरोजाबाद में कोरोना लैब का लोकार्पण
फिरोजाबाद जिले के मेडिकल कॉलेड में भी अब कोरोना जांच होगी. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वर्चुअल तरीके से लैब का लोकार्पण किया. इस इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश के 13 मेडिकल कालेजों में कोरोना की जांच के लिए लेबल-2 की लैब्स का लोकार्पण किया. इन लैब्स में फिरोजाबाद जिले के मेडिकल कॉलेज में स्थापित लैब भी है. लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल से लैब की क्षमता और स्टाफ की जानकारी ली. इस दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि टेस्ट की क्षमता और बढ़ाई जाय. कोरोना की चैन तोड़ने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में बताया कि पहले लखनऊ के केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में एक दिन में 72 टेस्टिंग होती थीं, जो अब बढ़कर पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख हो गयी है.
वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण मेडिकल कालेज के हॉल में किया गया. इस अवसर पर सांसद चंद्रसेन जादौन, विधायक मनीष असीजा, मुकेश वर्मा के अलावा प्रशासनिक अफसर औऱ स्वास्थ्य विभाग के अफसर मौजूद रहे. जन प्रतिनिधियों ने स्थानीय स्तर पर लैब का फीता काटकर लैब को अंदर से देखा. साथ ही प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की. इस मौक़े पर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या संगीत अनेजा ने बताया कि दो शिफ्ट में जांच का काम होगा. हम लोग क्षमता को और बढाएंगे.