उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान गोष्ठी कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने सीखाए मुनाफे के गुर - compost will be prepared from stubble in firozabad

फिरोजाबाद में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में यह बताया गया कि किसान कम लागत में ज्यादा पैसा कैसे कमा सकते हैं. गोष्ठी में मौजूद अधिकारियों ने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.

kisan goshthi program in firozabad
फिरोजाबाद में एक दिवसीय किसान गोष्ठी कार्यक्रम

By

Published : Nov 28, 2020, 7:20 PM IST

फिरोजाबादः जिले में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में यह बताया गया कि किसान कम लागत में ज्यादा पैसा कैसे कमा सकते हैं. गोष्ठी में मौजूद अधिकारियों ने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही उनके फायदे भी बताए. गोष्ठी में फसल प्रबंधन पर भी जोर दिया गया. साथ ही यह भी बताया गया कि किसान किस तरह पराली को खाद में बदल सकते हैं.

गोष्ठी में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
कोविड काल के दौरान फिरोजाबाद में शनिवार को पहली बार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि विभाग के अफसरों के साथ-साथ उद्यान और पशुपालन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इनके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने भी गोष्ठी में शिरकत की. कृषि विभाग के अफसरों ने किसानों को शासन से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से किसान इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

गोष्ठी में फसल प्रबंधन पर जोर
पशुपालन विभाग के अफसरों और उद्यान विभाग के अधिकारियों ने भी किसानों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं से अवगत कराया. जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि बागवानी की कई योजनाओं का लाभ लेकर किसान अनुदान के साथ अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. साथ ही पशुपालन विभाग ने किसानों को कृत्रिम गर्भाधान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने किसानों को बताया कि वह अपने पशु का एनफ पोर्टल पर टैगिंग कराएं.

पराली से खाद बनाने पर जोर
गोष्ठी में फसल प्रबंधन पर भी जोर दिया गया. इसके अलावा किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की गई. गोष्ठी में बताया गया कि कैसे पराली जलाने की बजाय उससे खेत मे ही खाद तैयार करें. मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने भी किसानों से कहा कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ लें. साथ ही पराली जलाने के बजाय उसकी खाद तैयार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details