उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन से लौटी फिरोजाबाद की कीर्ति ने कहा- थैंक्स इंडिया - ukraine news

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी को भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. जिसके तहत वहां फंसे छात्रों की घर वापसी कराई जा रही है. इसी कड़ी में फिरोजाबाद की निवासी एक छात्रा ने घर वापसी के बाद केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया.

Firozabad latest news  etv bharat up news  यूक्रेन से लौटी कीर्ति  फिरोजाबाद की कीर्ति  थैंक्स इंडिया  Thanks India  returned from Ukraine  ऑपरेशन गंगा चलाया  केंद्र की मोदी सरकार  ukraine news  ukraine russia news
Firozabad latest news etv bharat up news यूक्रेन से लौटी कीर्ति फिरोजाबाद की कीर्ति थैंक्स इंडिया Thanks India returned from Ukraine ऑपरेशन गंगा चलाया केंद्र की मोदी सरकार ukraine news ukraine russia news

By

Published : Mar 3, 2022, 12:48 PM IST

फिरोजाबाद: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी को भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. जिसके तहत वहां फंसे छात्रों की घर वापसी कराई जा रही है. इसी कड़ी में फिरोजाबाद की निवासी एक छात्रा ने घर वापसी के बाद केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं, बेटी की घर वापसी पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनकी आंखें भर आई. इस दौरान छात्रा ने भी यूक्रेन में बिगड़े हालात और युद्ध के बीच जिंदगी के लिए जद्दोजहद करती इंसान और इंसानियत की व्यथा सुनाई.

बताते चले कि फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज इलाके के ग्राम धरमई निवासी विनोद कुमार की बेटी कीर्ति यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गई थी. सब कुछ ठीक ठाक था, लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ जाने के कारण अन्य छात्रों के साथ ही कीर्ति भी वहां फंस गई थी. जैसे-जैसे बम और मिसाइलों के गिरने की आवाज सुनाई देती थी तो कीर्ति और उनके घरवालों की धड़कन अचानक ही बढ़ जाती थी. लेकिन भारत का रवैया कीर्ति के लिए राहत की खबर लाया. कीर्ति बस के जरिए कीव से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पहुंची, जहां से वो फ्लाइट के पकड़कर दिल्ली आई.

यूक्रेन से लौटी छात्रा कीर्ति

इसे भी पढ़ें - कुट्टू का आटा खाने से 3 परिवारों के 18 लोग बीमार, 3 तीन सप्लायर्स पर कार्रवाई

बेटी के दिल्ली आने की जानकारी मिलने पर परिजन उसे लेने के लिए दिल्ली पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर फिरोजाबाद आए. वहीं, कीर्ति ने मीडिया से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत के 10 हजार से अधिक छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं और बंकरों में रहकर किसी तरह जान बचा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details