फिरोजाबाद: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी को भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. जिसके तहत वहां फंसे छात्रों की घर वापसी कराई जा रही है. इसी कड़ी में फिरोजाबाद की निवासी एक छात्रा ने घर वापसी के बाद केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं, बेटी की घर वापसी पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनकी आंखें भर आई. इस दौरान छात्रा ने भी यूक्रेन में बिगड़े हालात और युद्ध के बीच जिंदगी के लिए जद्दोजहद करती इंसान और इंसानियत की व्यथा सुनाई.
बताते चले कि फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज इलाके के ग्राम धरमई निवासी विनोद कुमार की बेटी कीर्ति यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गई थी. सब कुछ ठीक ठाक था, लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ जाने के कारण अन्य छात्रों के साथ ही कीर्ति भी वहां फंस गई थी. जैसे-जैसे बम और मिसाइलों के गिरने की आवाज सुनाई देती थी तो कीर्ति और उनके घरवालों की धड़कन अचानक ही बढ़ जाती थी. लेकिन भारत का रवैया कीर्ति के लिए राहत की खबर लाया. कीर्ति बस के जरिए कीव से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पहुंची, जहां से वो फ्लाइट के पकड़कर दिल्ली आई.