उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद से अगवा बालक बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार - फिरोजाबाद में अगवा बालक बरामद

यूपी के फिरोजाबाद में 20 दिन पहले लापता किशोर को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

अपहरणकर्ता गिरफ्तार
अपहरणकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2021, 3:16 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र से करीब 20 दिन पहले 12 साल के एक बालक का उसके ही एक परिचित ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने अगवा बालक को बरामद कर लिया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बालक को फिल्म में काम दिलाने के बहाने घर से ले जाकर अगवा किया था. हालांकि यह वजह सामने नहीं आई है कि अपहरण के पीछे उसकी मंशा क्या थी.

जानें पूरा मामला
दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला टीला निवासी 12 वर्षीय बालक अमान 21 मार्च को अचानक लापता हो गया था. बाद में परिजनों को किसी ने बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाला मोहसिन नाम का युवक अमान को अपने साथ ले गया है. इस मामले में मोहसिन के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मुकदमा भी लिखा था और उसकी तलाश की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने अमान को बालक शुक्रवार की रात रोडवेज बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी मोहसिन को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित अमान ने बताया कि मोहसिन ने उसे अच्छे कपड़े दिलवाकर फिल्मों में काम दिलाने के बहाने से ले गया था लेकिन, रास्ते में पैसे खर्च हो जाने के कारण वह बालक को लेकर फिरोजाबाद बस अड्डे पर आ गया. बस अड्डे से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अमान के अपहरण के आरोप में मोहसिन को शनिवार को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details