उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खारजा नहर का कटान बंद करने के बाद भी हालत सामान्य नहीं, गांवों की ओर बढ़ रहा पानी - फिरोजाबाद खबर

फिरोजाबाद में खारजा नहर का कटान बंद होने के बाद भी ग्रामीणों की मुश्किलें कम नहीं हुई है. पानी का बहाव तेज होने के कारणदेवा, कतना, भदाना समेत कई गांवों के खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए है. निचले इलाकों में धान की फसल भी पानी में डूब गई है. पानी तेजी से गांवों की ओर बढ़ रहा है. इससे ग्रामीण परेशान हैं.

खारजा नहर का कटान बंद करने के बाद भी हालत सामान्य नहीं
खारजा नहर का कटान बंद करने के बाद भी हालत सामान्य नहीं

By

Published : Jul 24, 2021, 9:03 AM IST

फिरोजाबाद: जिले की खारजा नहर का कटान बंद होने के बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई है. इस नहर के आसपास जो गांव बसे है उन तक पानी पहुंच चुका है और कभी भी ग्रामीणों के घरों में घुस सकता है. लोग खुद ही रोकथाम कर रहे हैं. जल भराव के कारण लोग परेशान है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं.

सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न
आपको बता दें कि अलीगढ़ से खारजा नहर निकलती है, जो फिरोजाबाद के एका इलाके के गांव देवा तक पहुंचती है. कभी यह नहर किसानों की खुशहाली का साधन थी, क्योंकि इस इलाके में धान की फसल ज्यादा होती है. इस नहर में पानी आता था और फसल की सिंचाई होती थी, लेकिन यह नहर पिछले काफी समय से बंद पड़ी थी. नहर बंद होने की वजह से इसकी पटरियां भी जर्जर हो गई थीं. पिछले पांच दिन पहले इस नहर में बरसात का अचानक पानी आने से यह नहर न केवल ओवरफ्लो हो गई, बल्कि इसकी पटरी भी कट गई. 22 जुलाई को नहर की पटरी कटने के कारण देवा, कतना, भदाना समेत कई गांवों के खेतों में पानी भर गया. किसानों ने बताया कि पानी भर जाने से धान की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. इसके अलावा बाजरा की बुवाई भी प्रभावित हो रही है.

इसे भी पढ़ें-बारिश में तालाब बन जाती है ये स्मार्ट सिटी, जल निकासी का नहीं कोई इंतजाम

किसानों की शिकायत पर जसराना एसडीएम और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नहर के कटान को बंद कराया. कटान को बंद किए जाने के बाद भी स्थानीय लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई है. नहर का पानी आस-पास के गांवों में भी घुस गया है. गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क भी कट गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर पानी निकालने का कोई इंतजाम नहीं हुआ तो घरों में पानी घुसने लगेगा. इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र सिंह का कहना है कि बरसात का पानी आने के कारण नहर का कटान हुआ है. धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details