फिरोजाबाद:जनपद में गरीबों के राशन पर डीलर ही डाका डाल रहे है. जी हां ऐसी ही एक शिकायत के बाद जब जांच कराई गई तो स्टॉक में गड़बड़ी मिली. चावल और गेंहू कम था जबकि चना, रिफाइंड और नमक के पैकेट अधिक मिले. इस मामले में कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है. साथ ही राशन डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
मामला सदर तहसील (Case Sadar Tehsil) के ढकपुरा गांव (Dhakpura Village) में राशन डीलर की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि अगस्त महीने में राशन डीलर ने चना, रिफाइंड और नमक का वितरण नहीं किया है. एसडीएम सदर मनोज कुमार के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा मामले की जांच की गई तो 40.86 कुन्तल गेंहू और 37.38 कुन्तल चावल स्टॉक में कम मिला. जबकि स्टॉक में 53 पैकिट रिफाइंड, चने के सात और नमक के 130 पैकिट अधिक मिले. इस मामले में कोई संतोष जनक जबाब न दे पाने के बाद ढकपुरा की राशन की दुकान को सील कर दिया है.