उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दरोगा ने विधायक और मेडिकल काॅलेज की प्रिंसिपल पर की अमर्यादित टिप्पणी, वीडियो वायरल - फिरोजाबाद की खबरें

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के बाहर एक विकलांग महिला विधायक और मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल के कहने पर दुकान खोले हुए है. वहीं, जिला अस्पताल में तैनात दरोगा ने महिला से प्रिंसिपल और विधायक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए दुकान को वहां से हटाने के लिए कहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
दरोगा

By

Published : Mar 27, 2022, 9:59 PM IST

फिरोजाबाद.पुलिस दबंगों की बजाय गरीब और बेबस लोगों के लिए बाहुबली बनी हुई है. जिला अस्पताल में तैनात एक दरोगा का वायरल वीडियो इसकी गवाही दे रहा है. इस वीडियो में दारोगा जी एक विकलांग महिला की लकड़ी की दुकान को अस्पताल परिसर से हटवाने के लिए उसे धमका रहे हैं. यही नहीं, वह मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या और नगर विधायक मनीष असीजा के बारे में कहते हैं कि यह दोनों आखिर है कौन और यह अपनी विधायकी यहां कैसे चला सकते है.

दरोगा

दरअसल, फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के बाहर अस्पताल परिसर में ही एक विकलांग महिला लकड़ी की दुकान रखकर अपना जीवन यापन करती है. यह दुकान एक साल से भी अधिक समय से रखी है. यहां एक-दो दुकानें और रखी हैं. दुकानों के बारे में पहले से ही यहां की पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही और दरोगा जानते हैं. अस्पताल चौकी के यह दारोगा शनिवार को उस विकलांग महिला के पास पहुंचे और उसे दुकान को हटाने के लिए धमकाने लगे.

पढ़ेंः फंदे से लटका मिला संविदाकर्मी का शव, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया हत्या का आरोप

दरोगा ने महिला को आदेश दिया कि दुकान को यहां से तत्काल हटाया जाए. महिला ने दरोगा को बताया कि इस दुकान को विधायक मनीष असीजा के कहने पर मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल मेडम द्वारा रखवाया गया है. यह सुनते ही दरोगा जी भड़क गए. उन्होंने विधायक असीजा और प्रिंसिपल मैडम पर भी टिप्पणी कर डाली. दरोगा ने कहा कि मैडम और असीजा कौन होते हैं. दरोगा द्वारा महिला के साथ की गई इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details