उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 ग्राम प्रधानों पर लटकी जांच की तलवार, अंतिम पांच दिनों में कर डाला बड़ा खेल - फिरोजाबाद पुलिस

फिरोजाबाद में 20 ग्राम पंचायतों के प्रधानों पर वित्तीय अनियमितता को लेकर उंगलियां उठ रही हैं. मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

ग्राम प्रधानों में मचा हड़कंप
ग्राम प्रधानों में मचा हड़कंप

By

Published : Jan 20, 2021, 4:26 PM IST

फिरोजाबाद:जिले की 20 ग्राम पंचायतों में कार्यकाल खत्म होने से पांच दिन पहले ही यहां के प्रधानों ने बड़ा खेल किया है. पंचायतों के खाते से बड़े पैमाने पर धनराशि निकाली गई है. मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पंचायती राज विभाग की कार्रवाई से ग्राम प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है.

शुरू की गई जांच
किसी से नहीं ली अनुमति

आने वाले कुछ दिनों में पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं जिनमें जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत के साथ-साथ ग्राम पंचायतें भी शामिल हैं. ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसम्बर को समाप्त हो चुका है, लेकिन फिरोजाबाद जनपद के 20 ग्राम प्रधान अपने कार्यकाल के अंतिम पांच दिनों में बड़ा खेल कर गए. इन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों पर 10 लाख से ज्यादा की धनराशि ग्राम पंचायतों के खाते से निकालने का आरोप है. आरोपों के मुताबिक कुछ ग्राम प्रधानों ने तो 20, 30 और 40 लाख से भी ज्यादा की धनराशि इन पांच दिनों में निकाली है. उसकी भी किसी से कोई अनुमति नहीं ली गई.


जांच हुई शुरू

जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले की 20 ग्राम पंचायतों ने अंतिम पांच दिनों में चार करोड़ की धनराशि निकाली है. जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों के खातों से अंतिम पांच दिनों में 10 लाख से ज्यादा की धनराशि बगैर वित्तीय और तकनीकी स्वीकृति के आहरित की गई है, उनके खिलाफ उच्चाधिकारियों के आदेश पर जांच कराई जा रही है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details