फिरोजाबाद: जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार से लापता हुए साढ़े तीन साल के एक बालक का शव पानी से भरे गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मासूम शनिवार को खेलते समय अचानक लापता हो गया था. रविवार को इसका शव बरामद हुआ है. फिलहाल यही आशंका जताई जा रही है कि खेलते समय यह बालक गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
थाना प्रभारी रामगढ़ रवि त्यागी के मुताबिक, घटनाक्रम के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला हसमत नगर निवासी साढ़े 3 वर्षीय अजान शनिवार को खेलते वक्त अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने इसे काफी खोजा. लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. परिजनों की खोजबीन के दौरान रविवार को जानकारी मिली कि एक बच्चे का शव घर से थोड़ा दूर पानी से भरे एक गड्ढे में पड़ा है. जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने मासूम के शव को बाहर निकाला और जीवित होने की आस में बालक को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया.