फिरोजाबादः जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र में सोमवार को छह साल के एक बच्चे की निर्माणाधीन मकान के टैंक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी. घटना से मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना के समय बच्चा वहां खेल रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहन नगर निवासी दीपक (6) पुत्र सनी उर्फ राजू घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था. पड़ोस में ही रघुवीर के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. दीपक खेलते-खेलते निर्माणाधीन मकान में बने टैंक के समीप पहुंच गया. खेलते- खेलते वह टैंक में गिर गया. उसके टैंक में गिरते ही साथ खेल रहे बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्चों की आवाज सुनकर वहां काफी लोग एकत्रित हो गए. दीपक के परिजन भी वहां पहुंच गए.
लोगों ने आनन-फानन में दीपक को टैंक से बाहर निकाला. लेकिन तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी. पानी भरे टैंक में गिर कर बालक की मौत का पता चलते ही प्रभारी निरीक्षक दक्षिण बैजनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बालक के परिवारी जनों तथा वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. प्रभारी निरीक्षक दक्षिण बैजनाथ सिंह का कहना है कि दीपक बच्चों के साथ रघुवीर के मकान के पास खेल रहा था तभी वह टैंक में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पीड़ित परिजन तहरीर देते हैं तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.