फिरोजाबाद: उत्तर थाना क्षेत्र में एक महिला को प्रताड़ित करने में ससुरालीजनों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. बताया जा रहा है महिला का अपने देवर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी बात पर महिला के पति समेत ससुरालीजनों ने पहले तो महिला की बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद लोहे के रॉड गर्म कर महिला के शरीर को कई जगह जला दिया. इस मामले में मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर मोहल्ला निवासी प्रीति का विवाह 25 जनवरी को उत्तर थाना क्षेत्र के टापाकलां मोहल्ला निवासी अमरदीप के साथ हुआ था. अमरदीप ट्रक चालक है. पीड़िता का आरोप है कि रक्षाबंधन के बाद ससुरालीजन उसको बुलाकर ससुराल ले गए थे. इसके बाद उसका उत्पीड़न करने लगे और आए दिन मारपीट करते थे. रविवार की देर शाम उसका देवर के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद उसे बंधक बनाकर पीटा गया. इसके बाद लोहे के पाइप को गर्म करके उसके शरीर पर कई जगह जलाया गया. इससे वह बेहोश हो गई.