उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकाया बिल न जमा करने पर इस पूरे गांव की बिजली काट दी गई - electricity news

फिरोजाबाद के एक पूरे गांव की बिजली बकाया बिल न चुकाने पर काट दी गई.

Etv bharat
68 लाख 76 हजार के बकाए पर काटी गयी पूरे गांव की बिजली

By

Published : Jun 20, 2022, 8:32 PM IST

फिरोजाबादः ओटीएस स्कीम लागू होने के बावजूद बकाया बिल न चुकाने पर फिरोजाबाद के एक गांव की बिजली काट दी गई. इस गांव का नाम है खेरिया मुसायतपुर. इस गांव के ग्रामीणों पर बिजली विभाग का 68.76 लाख रुपए बकाया है.

विभागीय अभियंता डीके राजपूत ने बताया कि अधीक्षण अभियंता हरीश बंसल,अधिशासी अभियंता शंकरलाल अग्निहोत्री के निर्देश पर सिरसागंज इलाके के गांव खेरिया मुसायतपुर में बकाया जमा करने के लिए कैंप लगाया गया. गांव वालों ने बिजली का बिल नहीं जमा किया. इस पूरे गांव की बिजली काट दी गई. गांव के 278 विद्युत उपभोक्ताओं पर 68.76 लाख रुपए का बिल बकाया है.

इंजीनियर डीके राजपूत ने बताया कि इन दिनों सरकार द्वारा ओटीएस नाम से एक योजना चलाई जा रही है जिसका मकसद बकाएदारों को राहत देना है. इस योजना के तहत बगैर ब्याज के उपभोक्ताओं द्वारा बिलों का भुगतान किया जा सकता है. उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए ग्रामीण अंचलों में कैम्प भी लगाए जा रहे हैं. इसके बावजूद ग्रामीण बिल नहीं जमा कर रहे हैं. इस वजह से बिजली काटी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details