फिरोजाबाद/मैनपुरी :पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद और मैनपुरी में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला साबित हुआ. कहा कि आज किसान, नौजवान सभी परेशान हैं. सरकार ने जो वायदे किए, उन पर वह खरी नहीं उतरी. सरकार ने उत्तर प्रदेश में हवाई जहाज और बम बनाने का वायदा तो किया था लेकिन सुतली बम तक नहीं बना सकी. यह भी कहा कि मोदी सरकार 2014 में आई थी और 2024 में चली जाएगी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को फिरोजाबाद में थे. यहां उन्होंने टूंडला और शिकोहाबाद में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. टूंडला में उन्होंने धनकर समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार किया. कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो वायदे किए थे, वह पूरे नहीं किए. इसलिए धनकर समाज बीजेपी से दूर हो गया है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सबका साथ सबका विकास नारा दिया था, लेकिन यह गलत साबित हुआ. सबका विकास नहीं हुआ.
सपा के मुखिया ने कहा कि कोविड के दौरान तमाम लोगों की इलाज के अभाव में जान चली गई. किसी को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिला. केवल प्राइवेट अस्पतालों में इलाज मिला और सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर जो पैसा खर्च हुआ, उसका किसी के पास कोई हिसाब-किताब नहीं है. कहा कि सरकार ने बड़े-बड़े सपने दिखाए, जो धरातल पर नहीं उतर सके. बुंदेलखंड के लोगों से प्रॉमिस किया था कि वह बुंदेलखंड की धरती पर मिसाइल, टैंक और बम बनाएंगे, जिससे युवा बड़े खुश हुए. लेकिन एक सुतली बम तक यह सरकार नहीं बना सकी है.
झारखंड में कांग्रेस सांसद के ठिकानों से पैसे मिलने के बारे में कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठा प्रचार करती है. सवाल उठाया कि चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में भी पैसे मिले थे, जिनके बारे में यह प्रचार किया गया कि यह समाजवादी लोगों के हैं. जब हम लोगों के पैसे थे तो हमें क्यों नहीं भिजवाए गए. कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गारंटी है महंगाई और बेरोजगारी की गारंटी है. बीजेपी आती है तो महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती है. सरकार से हर तबका परेशान है. यह भी कहा कि यह सरकार 2014 में आई थी और 2024 में चली जाएगी.