उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा और अवैध असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

फिरोजाबाद में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
फिरोजाबाद में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Apr 6, 2021, 4:17 PM IST

फिरोजाबाद:जिले में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा और अवैध असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक इन असलहों का प्रयोग पंचायत चुनाव में खून-खराबा करने के मकसद से किया जाना था. किसी के ऑर्डर पर इन असलहों को तैयार किया जा रहा था.

बीते सोमवार को एसएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि सिरसागंज थाना पुलिस को अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री के संचालन की जानकारी मिली थी. मुखबिर की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने करहल रोड पर छापेमारी की तो पुलिस को मौके पर फैक्ट्री संचालित होती मिली. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनका नाम सुग्रीव और नेत्रपाल है. दोनों सिरसागंज के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें:-फिरोजाबाद में बिजली के टॉवर से लटका मिला युवक का शव

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 14 बने और अधबने तमंचे, इन्हें बनाने के उपकरण जैसी ड्रिल मशीन, आरी, छेनी, हथौड़ी, गैस कटर आदि बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि एक असलहे को तैयार करने में 500 रुपये का खर्चा आता है, जबकि यह तमंचा तीन से चार हजार रुपये में बिक जाता है. उन्होंने बताया कि इन असलहों को ऑर्डर पर तैयार किया जा रहा था. पंचायत चुनावों में इसका दुरुपयोग होना था. ऑर्डर देने वालों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details