उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firozabad News : खंडहर में चल रही थी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार - फिरोजाबाद न्यूज

फिरोजाबाद में खंडहर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने 2 बदमाशाें काे पकड़ लिया.

खंडहर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी
खंडहर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी

By

Published : Mar 7, 2023, 6:23 PM IST

फिरोजाबाद :जिले के नारखी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशाें काे पकड़ लिया. इनमें से एक बदमाश कन्नौज का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था. बदमाशाें के कब्जे से अधबने असलहे और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

नारखी के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि जनपद में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियाें काे पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगला राम कुंवरि वाले कच्चे रास्ते पर पुरानी तेजाब फैक्ट्री के खंडहरनुमा कमरे में अवैध शस्त्रों का निर्माण होता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने साेमवार की देर रात खंडहर में छापेमारी कार्रवाई की.

इस दौरान पुलिस की बदमाशाें से मुठभेड़ हाे गई. पुलिस ने मौके से दो बदमाशाें काे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों के नाम नसीर उर्फ नसीब बंजारा पुत्र भूरे उर्फ गोरे खां, यूनुस उर्फ बबली पुत्र मदारा निवासी गांव डेरा बंजारा जाटऊ थाना नारखी हैं. थाना प्रभारी के मुताबिक अभियुक्त नसीब उर्फ नजीर बंजारा पर कन्नौज जनपद से 25 हजार का इनाम भी घोषित है. यह दोनों बदमाश काफी शातिर हैं. दोनों बदमाशों पर एक- एक दर्जन से अधिक विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं.

अभियुक्तों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, 12 बोर का एक तमंचा, दो तमंचा अधबने, खाेखा, कारतूस और आदि बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें :आलू से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइकसवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details