फिरोजाबादः जिले में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने यमुना नदी के बीहड़ों में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से आठ बने हुए और पांच अर्धनिर्मित असलहा बरामद हुआ है. गिरोह का सरगना पहले भी दो बार जेल जा चुका है.
फिरोजाबाद में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो भाई गिरफ्तार
यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना पहले भी दो बार जेल जा चुका है.
जंगल में चल रही थी फैक्ट्री
एसएसपी अजय कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन के सभागार में बताया कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर पुलिस ऑपरेशन चक्रव्यूह चला रही है. इसी क्रम में थाना मटसेना पुलिस को जानकारी मिली की यमुना नदी के जंगलों में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलती है. इसके बाद पुलिस ने जंगल में दबिश दी तो दो लोग हथियार बनाते हुए मिले. इनके नाम राहुल और राम कुमार ओझा पुत्रगढ़ शिशुपाल ओझा निवासी संतोष नगर थाना उत्तर है. जबकि एक आरोपी फरार हो गया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक दर्जन के आसपास असलाह बरामद हुए है. इनमे से आठ बने हुए और पांच अर्धनिर्मित तमंचे हैं. इसके अलावा पुलिस को बड़ी संख्या में असलहों को बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.
असलहा खरीदने वालों पर भी होगी कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि इन असलाहों को ढाई से तीन हजार रूपये में बेचा जाता था. उन्होंने बताया कि इन लोगों से किस-किस ने इन असलाहों को खरीदा है, इसकी भी जांच की जाएगी. जो लोग इस गोरखधंधे में शामिल हैं, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.