उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया. इनमें से दो खरीददार हैं. इन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Jun 5, 2021, 11:23 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद में अवैध हथियार बनाने वाला एक गिरोह पकड़ा गया है. सिरसागंज थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके कब्जे से बने और अधबने तमंचों के अलावा इन्हें बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं, जो पांच आरोपी पकड़े गए हैं. उनमें दो खरीददार भी शामिल हैं. उन्हीं की निशानदेही पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सिरसागंज थाना पुलिस आमोर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान हुसैन और असफाक नाम के दो व्यक्तियों की जब जामा-तलाशी ली गई तो दोनों ने बताया कि यह हथियार उन्होंने मदनपुर-शेरपुर मार्ग पर बने एक खंडहर नुमा ईंट-भट्टे पर चलने वाली एक फैक्ट्री से खरीदे हैं. पुलिस ने इन लोगों की निशानदेही पर मुकीम, राम सनेही और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पप्पू पिस्टल बनाने में एक्सपर्ट है, जो 13 साल पहले दिल्ली से जेल भी जा चुका है. इसी तरह मुकीम नए तमंचे बनाता है, जबकि राम सनेही तमंचों की मरम्मत करता है.

इसे भी पढ़ें:-वाह एसओ साहब! महिला आरक्षी को ड्यूटी पर न भेजकर बच्चों को पढ़वा रहे ट्यूशन

आरोपियों के कब्जे से 32 बोर देसी पिस्टल एक, रिवाल्वर 32 बोर एक, तमंचा 12 बोर एक, तमंचा 315 बोर 13, पिस्टल 32 बोर अधबनी एक, कारतूस 315 बोर जिंदा 12, कारतूस खोखा 315 बोर 16, कारतूस 12 बोर जिंदा छह, कारतूस 12 बोर खोखा एक, कारतूस पिस्टल 32 बोर जिंदा पांच, कारतूस रिवाल्वर 32 बोर जिंदा एक बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details