फिरोजाबाद: जनपद में अवैध हथियार बनाने वाला एक गिरोह पकड़ा गया है. सिरसागंज थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके कब्जे से बने और अधबने तमंचों के अलावा इन्हें बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं, जो पांच आरोपी पकड़े गए हैं. उनमें दो खरीददार भी शामिल हैं. उन्हीं की निशानदेही पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सिरसागंज थाना पुलिस आमोर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान हुसैन और असफाक नाम के दो व्यक्तियों की जब जामा-तलाशी ली गई तो दोनों ने बताया कि यह हथियार उन्होंने मदनपुर-शेरपुर मार्ग पर बने एक खंडहर नुमा ईंट-भट्टे पर चलने वाली एक फैक्ट्री से खरीदे हैं. पुलिस ने इन लोगों की निशानदेही पर मुकीम, राम सनेही और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पप्पू पिस्टल बनाने में एक्सपर्ट है, जो 13 साल पहले दिल्ली से जेल भी जा चुका है. इसी तरह मुकीम नए तमंचे बनाता है, जबकि राम सनेही तमंचों की मरम्मत करता है.