फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में घरेलू कलह के कारण एक दंपत्ति ने नहर में छलांग लगा अपनी जान दे दी. मंगलवार की देर रात कों नहर से दोनों के शव बरामद किए गए. वहीं, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक दंपत्ति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
फिरोजाबाद: पति-पत्नी ने नहर में कूदकर दी जान, घरेलू कलह बनी घटना की वजह - undefined
08:39 April 06
पति-पत्नी ने नहर में कूदकर दी जान
घटना एका थाना क्षेत्र के सीसिया नहर पुल की है. इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला खेमकरण निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार मंगलवार को अपने ससुराल गया था. उनके साथ उनकी पत्नी गुड्डी देवी भी मौजूद थी. शाम को ये दोनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान नहर पुल के पास अशोक ने अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ा किया और नहर में छलांग लगा दी. अशोक को नहर में कूदते देखकर पत्नी के हाथ-पैर फूल गए. गुड्डी देवी ने अपनी साड़ी को फेक कर अशोक को बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने के कारण उसे बचा नहीं पाई. जिसके बाद गुड्डी भी नहर में कूद गयी.
यह भी पढ़ें:बंद घरों को निशाना बनाते थे, धरे गए बच्चा चोर गैंग के ये दो शातिर किशोर और फिर...
इस घटना को देखकर एक साधू ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचें. स्थानीय गोताखोरों ने इन दोनों के शवों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. इस संबंध में थाना प्रभारी एका नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि अशोक की बाइक मौके से मिली है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.उन्होंने बताया कि घटना के पीछे पति पत्नी की आपसी कलह हो सकती है.
TAGGED:
फ़िरोज़ाबाद न्यूज़