फिरोजाबाद: जिले के जसराना के एक गांव में चरित्र पर शक में एक पति ने गला दबाकर पत्नी को जान से मारने की कोशिश की थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. हालत बिगड़ने पर महिला काे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. सोमवार काे पुलिस ने आरोपी पति काे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे युवक से नाजायज संबंध थे. इसलिए वह उसे जान से मार देना चाहता था. आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
जसराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार ने बताया कि रविवार को जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई थी. महिला काे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी करने पर यह बात प्रकाश में आई कि हत्या का प्रयास महिला के पति कौशल किशोर पुत्र रमेश चंद ने ही की थी. आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था.