उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत बेचने का विरोध करने पर की थी पत्नी की हत्या, आरोपी पति फावड़े के साथ गिरफ्तार - Husband killed his wife with a shovel

फिरोजाबाद में 31 दिसंबर को फावड़े से पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा.

आरोपी पति फावड़े के साथ गिरफ्तार
आरोपी पति फावड़े के साथ गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2023, 9:37 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर 2022 को एक युवक ने अपनी पत्नी की फावड़े से हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पति को मुखबिर की सूचना पर रविवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने फावड़ा भी बरामद किया है.

थाना प्रभारी संजुल पांडेय ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 को गांव करनपुर निवासी मुन्नी देवी अपने खेतों पर काम कर रही थी तभी उसका पति राजकुमार पुत्र रजिस्टर सिंह खेत पर पहुंचा और मुन्नी देवी के सिर पर फावड़े से कई बार हमला कर दिया. जिससे मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद राजकुमार मौके से फरार हो गया था. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजकुमार की तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी ने होने पर पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपय का ईनाम भी घोषित किया था. थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी राजकुमार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मुन्नी देवी और उसके पति राजकुमार में लंबे समय से जमीन बेचने को लेकर विवाद रहता था. मुन्नी खेत बेचने का विरोध करती थी. इसी कारण से राजकुमार बाहर रहता था. लेकिन, 31 दिसंबर को अचानक राजकुमार अपने गांव और फावड़ा लेकर सीधे खेतों पर पहुंच गया. खेतों पर भी मुन्नी देवी और राजकुमार में बहस हुई. जिसमें राजकुमार ने मुन्नी देवी के सिर पर फावड़े से प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई. कर दिया.


यह भी पढे़ं:Pilibhit Crime News:5 फीट गहरे गड्ढे में मिला लापता युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details